गुरुवार, 8 मई 2014

हाजीपुर टाईम्स का असर विवि को वेतन व पेंशन का 279.70 करोड़ जारी

पटना (सं.सू.)। बीते दो माह से वेतन एवं पेंशन की प्रतीक्षा कर रहे विश्वविद्यालय शिक्षकों एवं कर्मियों के लिए यह अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने मार्च और अप्रैल के वेतन एवं पेंशन मद की एकमुश्त राशि 279.70 करोड़ जारी किया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग के विशेष सचिव सह निदेशक एचआर श्रीनिवास ने एक सप्ताह के अंदर वेतन एवं पेंशन की राशि का वितरण सुनिश्चित करने का आदेश सभी कुलसचिवों को दिया है। राज्य सरकार ने मार्च से मई तक सभी विश्वविद्यालयों और उनके अधीनस्थ अंगीभूत महाविद्यालयों के अलावा अल्पसंख्यक कालेजों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के वेतन मद में 313.27 करोड़ और पेंशन मद में 106.27 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है। यह कुल राशि 419.55 करोड़ है। इनमें से मार्च एवं अप्रैल की राशि जारी की गई है। शिक्षा विभाग की ओर से मई का वेतन एवं पेंशन मद की राशि को भी शीघ्र जारी किए जाने की उम्मीद है।

विदित हो कि हाजीपुर टाईम्स ने 29 अप्रैल को समाचार लिखा था कि भुखमरी के कगार पर पहुँचे बिहार के विश्वविद्यालय शिक्षक। हमारी मेहनत ने रंग दिखाया है और बिहार सरकार को विश्वविद्यालयों के वेतन और पेंशन मद में दो महीने के लिए एकमुश्त राशि जारी करनी पड़ी है। (हाजीपुर टाईम्स पर भी प्रकाशित)

कोई टिप्पणी नहीं: